आचार्य डॉ अजय दीक्षित
खीरी:- थाना गोला पर रविन्द्र सिंह पुत्र जोगिन्दर सिंह निवासी कन्धईपुर थाना मैलानी जनपद खीरी ने सूचना दी कि उनके जीजा जसपाल सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी रामपुर गोकुल थाना गोला जनपद खीरी अपने घर से मोटरसाइकिल से गोला गए थे जो वापस घर नही लौटे। शाम को उनके पुत्र रंजीत के मोबाइल पर गुमशुदा पिता जसपाल द्वारा स्वयं कॉल कर बताया गया कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा उनका अपहरण कर लिया गया है तथा 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की गई है। त्वरित कार्यवाही करते हुए गोला पुलिस टीम ने जांच शुरु की और जसपाल को शकुशल बरामद किया । पुलिस ने कड़ाई के साथ जसपाल से पूछ ताछ शुरु की तो जसपाल ने बताया कि उन पर 22 लाख रुपये का कर्जा है । जिसको चुकाने के लिए इनके द्वारा खुद ही अपने अपहरण की झूठी सूचना पुलिस को दी गयी और फिरौती के रुप में 25 लाख रुपये इकट्ठा करने को कहा गया । इनका प्लान था का कि परिवारजनों और रिश्तेदारों से फिरौती की धनराशि प्राप्त कर कर्जा एकमुश्त चुका दिया जायेगा और बाद में धीरे-धीरे सबके पैसे वापस कर देंगे । झूठी सूचना देने और जालसाजी करके पैसे इकट्ठा करने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया । पुलिस अधीक्षक खीरी ने पुलिस टीम को झूठे अपहरण का भंडाफोड़ करने के लिए 5000 रुपये पुरुस्कार देने की घोषणा की ।