पुलिस को देख नदी पार कर भागे जुआरी, 68 बाइक और चार कार जब्त….

0

बिलासपुर :- शुक्रवार की शाम शिवनाथ नदी के किनारे कुकुर्दीखुर्द गांव में जुआ खेले जाने की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान 80 से अधिक जुआरी नदी पार कर बलौदाबाजार जिले में भाग निकले। कार्रवाई में 68 बाइक और चार कार जब्त की गई है। वहीं हिरासत में लिए गए 15 जुआरियों से 49 हजार स्र्पये बरामद हुए है। पुलिस देर रात तक जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी थी।
शुक्रवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि जिले की सीमा पर स्थित ग्राम कुकुर्दीखुर्द में नदी किनारे 100 से अधिक जुआरी जुटे हुए हैं। इस पर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने टीम बनाकर कार्रवाई के निर्देश दिए। टीम ने शाम छह बजे नदी किनारे दबिश दी। इस दौरान जुआरियों में भगदड़ मच गई। जुआरी इधर-उधर भागने लगे। पुलिस ने दौड़ाकर कुछ जुआरियों को पकड़ लिया। वहीं, ज्यादातर जुआरी नदी में कूद गए। नदी को पार करते हुए जुआरी बलौदाबाजार जिले की सीमा में चले गए।

तीन थानों की टीम की संयुक्त कार्रवाई

एसपी के निर्देश पर एएसपी ग्रामीण संजय धु्रव ने सिरगिट्टी थाना प्रभारी फैजुल शाह, हिर्री थाना प्रभारी शांत कुमार साहू और पचपेड़ी थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर कार्रवाई के निर्देश दिए। देर रात तक जुआरियों के खिलाफ पचपेड़ी थाने में कार्रवाई की जाती रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here