रायपुर में चलेगी लाइट मेट्रो ट्रेन, केंद्र से मिली हरी झंडी…

0

रायपुर :- राजधानी में उच्च तकनीकी वाली सार्वजनिक परिवहन सेवा लाइट मेट्रो ट्रेन चलने की संभावना फिर बन रही है। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री डा. शिव कुमार डहरिया ने शुक्रवार को नई दिल्ली में आवासीय एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी से मुलाकात की।
इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने लाइट मेट्रो ट्रेन परियोजना के लिए प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार कराने के लिए कहा है। केंद्रीय मंत्री ने नए सिटी बसों की मांग और अंबिकापुर में स्वच्छता एक्सीलेंस सेंटर खोलने समेत कई प्रस्तावों पर भी सहमति दी है। नई दिल्ली के निर्माण भवन में हुई इस मुलाकात के दौरान मंत्री डा. डहरिया ने शहरी छत्तीसगढ़ में हो रहे अभिनव प्रयासों और योजनाओं की जानकारी केंद्रीय मंत्री को विस्तार से दी।
पुरी ने छत्तीसगढ़ की तारीफ करते हुए केंद्र से पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। मंत्री डा. डहरिया ने प्रदेश में यातायात को सुगम और आसान बनाने नए सिटी बसों सहित अन्य जरूरतों पर चर्चा की तो उन्होंने केंद्रीय सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। इस दौरान अंबिकापुर में स्वच्छता एक्सीलेंस सेंटर खोलने की भी सहमति दी गई है।
केंद्रीय बजट में घोषित एसबीएम 2.0 योजना के अंतर्गत गोबर से उपयोगी उत्पाद बनाने और बायो मेथानाइजेशन प्लांट और अन्य आटोमेशन सपोर्ट के लिए लेगसी वेस्ट के वैज्ञानिक रीति से निष्पादन, ग्रे वाटर के उपचार के लिए निकायों में रिफार्म्स के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विशेष आर्थिक, तकनीकी सहायता और प्रधानमंत्री आवास योजना में छत्तीसगढ़ की परिस्थितियों के अनुसार केंद्रीय फंड के युक्तियुक्तकरण के साथ सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
उन्होंने स्वच्छता सर्वेक्षण में जिला कलेक्टर की राष्ट्रीय रैंकिंग और अवार्ड शुरू करने की बात भी कही है। इसके अलावा पुरी और डहरिया के बीच छत्तीसगढ़ के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई है। मुलाकात के दौरान सूडा के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सौमिल रंजन चौबे उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here