एकीकृत बार एसोसियेशन चुनाव 2021 के लिए आज नामांकन प्रक्रिया हुई सम्पन्न … प्रत्याशियों के समर्थकों ने निकाले जलूश आचार संहिता की खूब उडी़ं धज्जियां…

0

आचार्य डॉ अजय दीक्षित
कानपुर देहात:-
चुनाव एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन लाखन लाल अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष चुनाव में कुल 32 उम्मीद्वारों ने पर्चे भरे जिसमें मंत्री पद के लिए 6 उम्मीद्वारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये । समाचार लिखने तक अध्यक्ष पद हेतु एडवोकेट लक्ष्मीशंकर मिश्रा एडवोकेट सम्पत्ति लाल यादव व एडवोकेट राधेश्याम कटियार उपाध्यक्ष पद हेतु एडवोकेट नीरज सिंह गौर कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद हेतु महेंद्र भदौरिया व विजय मिश्रा महामंत्री पद हेतु संजय सिसोदिया, हर्ष यादव व अरविंद कुशोहा मंत्री पद हेतु कुमारी ज्योती सिंह, कौशल कुमार, खुर्शीद अहमद, मनवीर पाल वीरेंद्र सिंह वह सन्दीप पांडे संयुक्त मंत्री प्रशाशन पद हेतु अभिजीत सिंह, प्रभात मिश्रा, सुमित नारायन पुस्तकालय मंत्री पद हेतु उपेंद्र सिंह राजपूत संयुक्त मंत्री प्रकाशन पद हेतु माधव कटियार कोषाध्यक्ष पद हेतु सौरभ भदौरिया व प्रदीप त्रिवेदी आडिटर पद हेतु अमर सिंह महिला कार्य कारिणी सदस्य पद हेतु विजय लक्ष्मी सैनी व वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य हेतु राजकुमार पाल, अशोक रामशंकर, आनंद मोहन कटियार व कनिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य हेतु रविंद्र सिंह भदौरिया, राज किशोर, पवन बाजपेयी,अनिल कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किये । चेयरमैन ने बताया कि नामांकन के दौरान चुनाव आचार संहिता पालन कराया गया । नामांकन पत्रों की जांच कल दिनांक 19-2-21 को कराई जायेगीजो प्रत्याशी अपना नाम वापस लेना चाहते हैं वह कल 12 से 2 बजे तक अपना नाम वापस ले सकते हैं । चुनाव दिनांक 26-2-2021 को संपन्न कराया जायेगा । लेकिन नामांकन प्रक्रिया के दौरान कानपुर देहात न्यालय में आचार संहिता की खूब धज्जियां उड़ाई गयीं प्रत्याशियों के समर्थकों ने न्यायालय परिसर में ही घूम घूम कर जमकर नारेबाजी की जिससे न्यायाधीशों को तकलीफ़ हुई किन्तु अधिकतर न्यायाधीश मुस्कराकर पुनः न्यायिक कार्यवाही में लिप्त दिखाई पड़ें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here