रामजन्मभूमि ट्रस्ट के खाते से चोरी से पैसा निकालने वाले चार चोर गिरफ्तार

0

आचार्य डॉ अजय दीक्षित
अयोध्या धाम :-
क्लोनिंग चेक के माध्यम से रामजन्मभूमि ट्रस्ट के खाते से पैसा निकालने वाले मुम्बई के रहने वाले 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।हम आपको बताते चलें कि धोखाधड़ी करके बैंक से पैसा निकालने में बैंक के किसी कर्मचारी के भी शामिल होने की सम्भावना है। जिसने चेक की क्लोनिंग कराने में मदद की है। इस धोखाधड़ी का मास्टरमाइन्ड यूपी के बनारस का रहने वाला है। जिसकी गिरफ्तारी में पुलिस जुटी है। बताया गया है कि क्लोनिंग करने के दो तरीके होते है। एक तो किसी चेक को देखकर क्लोनिंग कर दिया और दूसरा क्लीयरिंग हाउस में आये चेक की क्लोनिंग कर दिया। इसके लिए बैंक कर्मचारी के मिलीभगत की आवश्यकता होती है। चालाकी के साथ चेक की अंतिम डिजिटों का प्रयोग किया गया। चेक बुक समाप्त होने के उपरान्त अगली चेक बुक का इस्तेमाल करने में पिछली चेकबुक की अंतिम चेकों को नहीं काटा गया। जिसका अपराधियों ने प्रयोग किया है। बताया गया है कि पहली बार अभियुुक्तों ने 6 लाख का चेक लगाया जिससे बैंक ने पास कर दिया। दूसरी बार 9 लाख का चेक लगाया तब ट्रस्ट के पास मैसेज गया। क्योंकि ट्रस्ट ने खाते में 6 लाख की लिमिट लगा रखी थी। मामले का 9 सितम्बर को खुलासा हुआ। जिममें कोतवाली अयोध्या में मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले में शामिल मुम्बई के रहने वाले प्रशांत महावल शेट्टी, विमल लल्ला, शंकर सीताराम, संजय तेजराज को गिरफ्तार किया गया है। सभी से पूछताछ हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here