अम्बिकापुर :- अम्बिकापुर 26 नवम्बर 2020/ प्रभारी कलेक्टर श्री कुलदीप शर्मा ने आज अम्बिकापुर जनपद के खैरबार एवं सरगवां उपार्जन केन्द्र का औचक निरीक्षण कर धान खरीदी की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने खरीदी केन्द्र में शासन द्वारा निर्धारित 34 चेक प्वांईट के आधार पर सभी तैयारियां 30 नवम्बर से पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने समिति प्रबंधकों को नमी मापक यंत्र, इलेक्ट्रानिक वजन मशीन आदि का अद्यतन करने तथा खरीदी केन्द्रों में किसानों को धान बेचने में कोई परेशानी न हो यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड 19 के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए खरीदी केन्द्र में गोल मार्किंग कराने कहा।
ज्ञातव्य है कि इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान खरीदी 1 दिसम्बर 2020 से शुरू होगा। सरगुजा जिले में 39 समितियों के अंतर्गत 43 उपार्जन केन्द्रों में धान खरीदी की जाएगी। इन उपार्जन केन्द्रों शासन के निर्देशानुसार धान खरीदी हेतु आवश्यक तैयारियां की जा रही है।
इस दौरान एसडीएम अजय त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
Home सरगुजा संभाग अम्बिकापुर प्रभारी कलेक्टर ने किया खैरबार एवं सरगवां उपार्जन केन्द्र का निरीक्षण …