मध्यप्रदेश में हर साल 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की याद में मनाई जाएगी जनजातीय गौरव दिवस

0

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश में हर साल 15 नवम्बर को जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा स्वतंत्रता सैनानी और आदिवासी जननायक बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि हमारी जनजाति परंपरा भारत की मूल परंपरा है, इसको कभी मुरझाने नहीं दिया जाएगा। कुछ लोग हमें बांटने की कोशिश कर रहे हैं। हम सब एक है हमारी संस्कृति बहुरंगी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘महान आदिवासी नेता, स्वतंत्रता सेनानी, भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उनके चरणों में कोटि-कोटि नमन। जल, जंगल, जमीन और आदिवासी अस्मिता की रक्षा के लिए अपने जीवन की अंतिम सांस तक लडने वाले महान नायक पर प्रदेश व देश को युगों-युगों तक गर्व रहेगा। एक और अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा ‘भगवान बिरसा मुंडा की जयंती, आज 15 नवम्बर को मध्यप्रदेश में आदिवासी गौरव दिवस के रूप में मनाकर हम सब उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं। आइये, संकल्प लें कि उनके सपनों के समर्थ समाज और राज्य एवं राष्ट्र के निर्माण में हम सब अपना हरसंभव योगदान देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here