बनमाली यादव
रायपुर। कोविड-19 कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के वजह से कॉलेज बंद है, वहीं इस आपदा की घड़ी में छात्रों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए कॉलेजों में एडमिशन की तारीख आगे बढ़ा दी गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने इस संबंध में प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलसचिव और सभी कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र जारी कर दिया है। बता दें कि पहले कॉलेजों में दाखिले की तारीख 30 सितंबर थी, जिसे अब 15 अक्टूबर तक बढ़ा दिया गया है। इस संबंध में उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक ने आदेश जारी कर किया है। आदेश जारी होने के बाद पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के कुलसचिव ने सभी कॉलेजों के प्राचार्य को पत्र जारी किया है। उन्होंने महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि में बढ़ोतरी करने की जानकारी दी है। उन्होंने कहा है कि छत्तीसगढ़ राज्य के शैक्षणिक संस्थानों के लिए सत्र 2020-21 के लिए महाविद्यालयों में 15 अक्टूबर तक प्राचार्य की अनुमति से प्रवेश दिया जा सकता है। उन्होंने समस्त महाविद्यालयों को 30 सितंबर तक प्रवेश छात्रों की सूची विश्वविद्यालय के वेब पोर्टल पर 2 अक्टूबर को दोपहर 12:00 बजे तक अनिवार्य रूप से अपलोड करने कहा है। इसी तरह स्नातक के अन्य कक्षाओं ,स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए ऑनलाइन प्रवेश शासन की ओर से जारी प्रवेश मार्गदर्शन के अनुरूप होगा। प्राचार्य 15 अक्टूबर तक प्रवेश निर्देशिका के तहत रिक्त सीटों में प्रवेश देंगे। यदि कोई ऑनलाइन प्रवेश लेने से वंचित रह गया है, तो उसे ऑफलाइन पद्धति से प्रवेश दे सकेंगे। जो की छात्र हित में लिया गया फैसला उचित है।
