जशपुरनगर आदिमजाति एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष विशेष केन्द्रीय सहायता मद अंतर्गत विशेष रूप से कमजोर जनजाति समूह के आर्थिक समाजिक, विकास हेतु प्रथम किश्त के रूप में राजस्व मद अंतर्गत प्राप्त आबंटन में से उपसंचालक कृषि जशपुर से प्राप्त प्रस्ताव एवं तकनीकी सलाह के अनुरूप अधोलिखित कार्य की प्रशासकीय 19 लाख 8 हजार 690 रुपए की स्वीकृति दी गई है।
![](https://www.hindswarashtra.com/wp-content/uploads/2021/06/IMG-20210630-WA0349.jpg)