आचार्य डॉ अजय दिक्षित
कानपुर : थाना कर्नलगंज एस ओ देवेन्द्र विक्रम सिंह और एस एस आई विवेक सिंह की अगुवाई में पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर शातिर अपराधी कोतवाली के गुलाब बाबू हाता निवासी मो.समीर को देशी तमंचे और 3 ज़िंदा कारतूस के साथ जी आई सी के पास से गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर परेड चौराहे के पास से 5 मोटरसायकिलों की कटी हुई चेंचिस और 10 नंबर प्लेट बरामद हुई हैं । एस ओ देवेन्द्र विक्रम सिंह ने बताया कि अभियुक्त से पूछ तांछ की जा रही है इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाएगा ।