मंत्री जी के जनसंपर्क अधिकारी से मांगी गई एक करोड़ की रंगदारी

0

शुभम दुबे उत्तरप्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री के जनसंपर्क अधिकारी को फोन कर फिरौती की मांग की गई है।
गोंडा में अपराधियों ने फोन पर अधिकारी से 1 करोड़ रुपये देने पहुंचाने की मांग की तथा ना देने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की बात भी कही है। गोंडा के पुलिस अधीक्षक ने इस हाईप्रोफाइल केस को साल्व करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

पकड़े गए दोनों आरोपी
एसपी का कहना है कि पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने रंगदारी मांगने की बात कबूल की है. पकड़ा गया एक आरोपी लवकुश यादव नवाबगंज का ही रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी मनीष मौर्या अयोध्या जिले का है और मोबाइल सिम बेचने की दुकान चलाता है. कॉल करने के लिए जिस सिम कार्ड का उपयोग किया गया था, वह मनीष मौर्या की दुकान से ही खरीदा गया था. एसपी ने बताया कि दोनों ने अपने विरोधियों को फंसाने के लिए यह साजिश रची थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here