आखिरकार ऐसे पकड़ में आया शातिर चोर, कितने के घरों से गायब कर ले जाता था…. अब जाकर मिली राहत….

0

बनमाली यादव

जशपुर/बगीचा। इन दिनों चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है, इसी बीच जशपुर जिले के बगीचा थाना अंतर्गत कुछ दिनों से घरों और खेतों में उपयोग होने वाले पम्प की चोरी की घटनाएं हो रही थी। कुछ शिकायत तो पुलिस के पास पहुंच जाती हैं, पर कुछ पहुंचते ही नहीं थे।
जिसको लेकर बगीचा पुलिस भी सतर्क होकर लगातार काम कर रही थी, ऐसा ही एक चोर आज बगीचा पुलिस की गिरफ्त में आया है, जिसको लेकर पुलिस आशंका जता रही है कि, इस संबन्ध में और खुलासे हो सकते हैं। आरोपी आदतन चोर है, जिसके ऊपर पहले भी चोरी के प्रकरण दर्ज हैं। वहीं मामलों में गिरफ्तारियां भी हुई है। और तत्काल पुलिस मामले की जांच कर रही है। लिहाज़ा उललेखनीय है कि
पुलिस को पिछले दिनों एक ऐसी ही सूचना मिली थी कि ग्राम रेंगले बलियातोली के प्रमोद कुमार लकड़ा के विगत 7 अगस्त की दरम्यान रात को घर की बाड़ी के कुआ से टुल्लू पम्प चोरी हो गया है, जिस पर बगीचा थाने में अपराध पंजीबध कर चोर की

पुलिस के बिछाए जाल में फसा चोर
तलाश के लिए बगीचा पुलिस ने अपना जाल बिछाया और पतासाजी विवेचना के बाद, टुल्लू पंम्प ग्राम रेंगले के ही बसंत टोप्पो और मनबोध द्वारा चोरी करना पाया गया। वहीं चोरी किये गए टुल्लू पम्प को बसंत टोप्पो के निशानदेही के बाद बरामद भी कर लिया गया है। परंतु दूसरा आरोपी मनबोध अभी भी फरार है । वहीं पुलिस ने यह भी बताया है आरोपी बसंत टोप्पो काफी समय से चोरी की घटनाओं को अंज़ाम देता आ रहा था, और अभी आरोपी बसन्त टोप्पो को हिरासत में लेकर आज न्यायायिक रिमांड के लिए न्यायालय पेश करने की तैयारी में है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here