कांग्रेस सरकार से मुझे कोई उम्मीद भी नहीं है:- युद्धवीर सिंह जूदेव

0


जशपुर

चंद्रपुर के पूर्व विधायक एवं दिग्गज नेता युद्धवीर सिंह जूदेव ने आज अपने लेटरहैड से अपने पिताजी महाराज स्व:दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा के स्थापना हेतु दूसरी किस्त ना दिए जाने से नरजगी जाहिर करते हुए खुद 11 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
उन्होंने अपने से लिखा है कि मेरे पिताजी हिंदू कुल तिलक,हिंदू कुलभूषण,हिंदू हृदय सम्राट मिशन के महानायक पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व: दिलीप सिंह जूदेव किसी पार्टी विशेष के नेता होने के साथ साथ जन जन के नेता भी थे जशपुर एवं छत्तीसगढ के लिए उनका योगदान अविस्मरणीय है।
उन्होंने आगे लिखा कि भाजपा के शासनकाल में मूर्ति स्थापना हेतु शासन द्वारा 43 लाख रुपए स्वीकृत किया गया था जिस की प्रथम किस्त 23 शासन द्वारा भेजा गया था परंतु बची हुई राशि को आज तक नहीं भेजा गया।
उन्होंने खुद 11 लाख रुपए देने की घोषणा की जिससे की मूर्ति के अनावरण तथा सौंदर्यकरण अविलंब हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here