बनमाली यादव
रायगढ़ अब शहर में कोरोना ने ऐसा कहर बरपा रहा है, ऐसा ही आज रायगढ़ जिले में फिर से 36 मरीज मिलने की खबर है। सबसे ज्यादा मरीज कृष्णनगर से मिले हैं। ज्यादातर कोरोना मरीज के प्राइमरी कांटेक्ट बताया जा रहा है। शहर के ज्यादातर इलाका तो पहले से ही कोरोना की चपेट में है अब एसपी और कलेक्टर कार्यालय भी चपेट में आ गए हैं।
शहर के कृष्णा नगर जहां हॉटस्पॉट बना हुआ है। वहां सोमवार को 07 मरीज मिले हैं। वहीं कलेक्टर ऑफिस से 03, एसपी ऑफिस से 02, एसएसबीएच ऑफिस से 02, गेरवानी के पावर प्लांट से 02, छुहिपाली ट्रांसपोर्ट नगर, चक्रधरनगर, शांतिनगर लैलूंगा, जुनाडीह, गमेकेला से 01- 01 मरीज मिले हैं।
वहीं, 9 लोगों की सूचना नए लिस्ट सामने आई है। जिसमें कबीर चौक से 03, गायत्री रोलिंग मिल हंडी चौक, डीपी पॉवर, पटेलपाली, भूपदेवपुर, कसेरपारा से 01-01 मरीज सामने आए हैं। शहर के एसपी ऑफिस और कलेक्ट्रेट में कोरोना मरीज मिलने से लोगों में दहशत है। क्योंकि अब इन जगहों पर भी लोगों का आना जाना प्रतिबंधित हो जाएगा। वहीं आपको बता दें कि
हंडी चौक रायगढ़ से एक, गेरवानी गायत्री रोलिंग मिल, एक कबीर चौक से तीन, पटेलपाली से एक, भूपदेवपुर से एक, केसर परिसर रायगढ़ से एक और डीबी पावर प्लांट में एक कोरोना मरीजों की सामने आने की सीएमएचओ से सूचना मिल रही है।”