बीजापुर जिले में जारी अनवरत बारिश के कारण नदी-नाले ऊफान पर हैं, इसे मद्देनजर रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सत्त निगरानी रखे जाने सहित बाढ़ आपदा बचाव दल को तैनात किया गया है। जिले में 20 अगस्त को एसडीआरएफ के बचाव दल ने भैरमगढ़ तहसील अंतर्गत केतुलनार के मरकट्टी नदी में बाढ़ का पानी अधिक होने के फलस्वरूप केतुलनार निवासी गर्भवती महिला श्रीमती बसंती कश्यप पति श्री रतन कश्यप को मोटर बोट से नदी पार कराया और उसे अस्पताल भिजवाया। इस बारे में जिला सेनानी नगर सेना श्री संजय गुप्ता ने बताया कि जिले में बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन मंे एसडीआरएफ और नगर सेना की बचाव दल को विभिन्न स्थानों पर तैनात किया गया है। इस दौरान बचाव दलों ने 20 अगस्त को बाढ़ प्रभावित ईलाकों से तीन ग्रामीणों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला। बाढ़ बचाव दल ने भैरमगढ़ ईलाके के केतुलनार से गर्भवती महिला श्रीमती बसंती कश्यप सहित उसके पति श्री रतन कश्यप और एक अन्य ग्रामीण श्री बोदाराम कश्यप को रेस्क्यू कर नदी पार कराया। इस दौरान गर्भवती महिला के पैर में चोट को देखते हुए उसका प्राथमिक उपचार भी किया गया। वहीं उक्त गर्भवती महिला को एम्बुलेंस के जरिये अस्पताल भिजवाया गया। उन्होने बताया कि बाढ़ बचाव दलों द्वारा बाढ़ प्रभावित ईलाकों के ग्रामीणों को नदी-नाले और पुल-पुलिया मंे बाढ़ का पानी होने पर किसी भी स्थिति में पार नहीं करने की समझाईश दी जा रही है। वहीं ग्रामीणों को सतर्कता बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होने बताया कि जिले में बाढ़ के हालात पर सत्त निगरानी रखी जा रही है और बाढ़ बचाव दलों को सजग रहने के निर्देश दिये गये हैं।