सूरजपुर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने किया स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण

0

सूरजपुर कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने चिकित्सा व्यवस्था को दुरुस्त करने जिला पंचायत सीईओ श्री आकाश छिकारा के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र देवनगर ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदरपुर के स्वास्थ्य केंद्रों का किया निरीक्षण। जहां उन्होंने अस्पताल परिसर की साफ सफाई व्यवस्था, पौधारोपण, डॉक्टर एवं कर्मचारियों की उपस्थिति सहित मुख्यालय में निवास करने संबंधी स्थिति का अवलोकन कर निरीक्षण किया। जहां अस्पताल परिसर साफ सुथरा पाया गया एवं पौधे भी रोपित किया पाया गया। कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामानुजनगर में सीढ़ी बनाने के लिए जो नींव खोदी गई है कार्य प्रारंभ कर अपूर्ण कार्य को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए तथा टी.बी. मरीजों की जानकारी लेते हुए प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या की जानकारी एसएमएस के माध्यम से देने कहा है।

कलेक्टर श्री रणबीर शर्मा ने अस्पताल परिसर की साफ-सफाई, पौधारोपण आदि की स्थिति को देखकर डॉक्टरों एवं कर्मचारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि निरंतर अच्छा कार्य करे, मुख्यालय में ही निवास करने तथा साफ सफाई व्यवस्था में ध्यान रखते हुए निरंतर प्रगति लाने लोगों को व्यापक प्रचार-प्रसार कर जागरूक करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम सूरजपुर श्री पुष्पेंद्र शर्मा ,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर.एस.सिंह, जनपद पंचायत सीईओ रामानुजनगर, लोक निर्माण विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here