जशपुर कलेक्टर ने गोधन विक्रेताओं का नवीन खाता खुलवाने हेतु अधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी

0

बनमाली यादव

जशपुर कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने गोधन न्याय योजना के तहत् गोबर विक्रेताओं के खाते में राषि जमा कराने तथा अपेक्स बैंक की शाखा जशपुर एवं पत्थलगांव में हितग्राहियों का नवीन खाता खुलवाने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके अंतर्गत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जषपुर श्री के. एस. मण्डावी को विकासखंड बगीचा के गोबर विक्रेता हितग्राहियों का खाता खुलवाने का दायित्व सौंपा गया है। इसी प्रकार वनमण्डलाधिकारी जशपुर श्री कृष्ण जाधव को फरसाबहार, अपर कलेक्टर जशपुर श्री आई. एल. ठाकुर को मनोरा, डिप्टी कलेक्टर श्री आर.एन.पाण्डेय को दुलदुला, डिप्टी कलेक्टर सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी को कुनकुरी, अनुविभागीय अधिकारी बगीचा श्री रोहित व्यास को कांसाबेल, अनुविभागीय अधिकारी पत्थलगांव को पत्थलगांव, एवं अनुविभागीय अधिकारी जशपुर श्री योगेन्द्र श्रीवास को विकासखंड जषपुर का प्रभार सौंपा गया है।
कलेक्टर श्री कावरे ने बताया कि जिन गोबर विक्रेताओं के संबंधित बैंक में पूर्व से खाते होंगे उनका केवल पंजीयन करना है तथा नवीन गोबर विक्रेताओं का पंजीयन के पष्चात् खाते खोले जाने है। उन्होंने बताया कि हितग्राहियों का पंजीयन एवं खाता प्रारंभ करने हेतु गोधन न्याय योजना शुभांरभ के प्रथम सप्ताह 20 जुलाई से 26 जुलाई तक गोबर विक्रेताओं का 30 जुलाई एवं द्वितीय सप्ताह 27 जुलाई से 1 अगस्त तक गोबर विक्रेय करने वालों का 1 अगस्त 2020 तक खाता खुलवाने का कार्य पूर्ण कराने के संबंधित अधिकारियों को निर्देष दिए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here