हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर/लांजित : सूरजपुर जिले के विकासखंड ओढ़गी अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लांजित में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ग्राम में भव्य रैली का आयोजन किया गया, जिसके माध्यम से सभी विद्यालयों में झंडा फहराया गया। रैली की शुरुआत महापुरुषों के छाया चित्रों पर पुष्पमाला अर्पित कर की गई।


कार्यक्रम के दौरान आयोजित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में लगभग 30 टीमों ने भाग लिया, जिन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों एवं अतिथियों का मन मोह लिया। इस अवसर पर सरपंच धरम सिंह आयम द्वारा वर्ष 2025 की कक्षा 10वीं एवं 12वीं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की सफलता में शिक्षकगण, जनप्रतिनिधिगण एवं ग्रामवासियों का सराहनीय योगदान रहा।



