हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी/मनेंद्रगढ़ किशन शाह : 76वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मनेंद्रगढ़ नगर पालिका परिषद कार्यालय में गरिमामय ढंग से ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिमा यादव ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। इस अवसर पर नगर पालिका के विधायक प्रतिनिधि सरजू यादव पार्षदगण, मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ), अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया। अध्यक्ष प्रतिमा यादव ने अपने संबोधन में भारतीय संविधान की गरिमा, लोकतंत्र की मजबूती तथा नागरिक कर्तव्यों के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं।
उन्होंने कहा कि नगर के समग्र विकास, स्वच्छता व्यवस्था एवं पेयजल व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना नगर पालिका की प्राथमिकता है, जिसके लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।
पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण, अनुशासित एवं देशभक्ति के वातावरण में संपन्न हुआ।



