हिंद स्वराष्ट्र मनेंद्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर किशन शाह : जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम चरमरी डांड में कपिल धारा रोड पर खुलेआम ईट भट्टे का अवैध संचालन किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह पूरा कारोबार खनिज विभाग की आंखों के तले धड़ल्ले से चल रहा है।
संबंधित संचालक द्वारा बिना किसी वैध अनुमति, लीज या पर्यावरण स्वीकृति के लगातार ईट भट्टे का संचालन किया जा रहा है। भारी वाहनों की आवाजाही से सड़कें क्षतिग्रस्त हो रही हैं, धूल से गांव वासियों को स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
बिना किसी रोक-टोक के बेधड़क जारी इस अवैध गतिविधि से विभाग पर भी सवालिया निशान खड़ा हो रहा है कि कहीं इस अवैध खनन और ईट भट्टे के संचालन को प्रशासनिक संरक्षण तो नहीं मिल रहा?
अब देखना यह होगा कि यदि इस अवैध कारोबार में खनिज विभाग का कोई योगदान नहीं है तो खनिज विभाग और जिला प्रशासन इस गंभीर मामले पर कब तक संज्ञान लेता है या फिर यह अवैध कारोबार यूं ही चलता रहेगा।



