हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन शाह : मनेंद्रगढ़ विकासखंड अंतर्गत ग्राम चरमारी डांड स्थित पीएम श्री शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षिका श्रीमती ज्योति माला सिन्हा को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं नवाचारी कार्यों के लिए शिक्षा सागर फाउंडेशन, राजस्थान (कोटा) द्वारा सम्मानित किया गया।
राजस्थान के कोटा में आयोजित राष्ट्रीय स्तर के सम्मान समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से चयनित शिक्षकों को सम्मान प्रदान किया गया, जिसमें एमसीबी जिले का नाम रोशन करते हुए शिक्षिका ज्योति माला सिन्हा को यह गौरव प्राप्त हुआ।


सम्मान प्राप्त कर अपने गृह नगर लौटने के पश्चात मनेंद्रगढ़ ब्लॉक के विद्यालयों में खुशी की लहर देखने को मिली। इस अवसर पर मनेंद्रगढ़ के शिक्षा अधिकारी आर पी मिरी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) विपिन पाण्डेय ने ज्योति माला सिन्हा को अपने कार्यालय में शुभकामनाएं दीं तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अधिकारियों ने कहा कि शिक्षिका द्वारा किए जा रहे नवाचारी शैक्षणिक प्रयास अन्य शिक्षकों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उनकी इस उपलब्धि से न केवल विद्यालय बल्कि पूरे विकासखंड और जिले का मान बढ़ा है।
इस सम्मान से क्षेत्र के शिक्षकों में उत्साह का माहौल है तथा शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार को नई प्रेरणा मिली है।



