हिंद स्वराष्ट्र बिलासपुर : राजस्व विभाग में रिश्वतखोरी की घटना कोई नई बात नहीं है, आए दिन राजस्व विभाग में कोई ना कोई अधिकारी कर्मचारी रिश्वत लेते हुए एसीबी के चंगुल में आ ही जाता है। ऐसा ही एक मामला आज बिलासपुर से निकलकर सामने आया है जहां पैतृक जमीन में नाम चढ़ाने के एवज में ₹50000 की रिश्वत लेते हुए एसीबी की टीम में एक नायाब तहसीलदार को गिरफ्तार किया है। नायब तहसीलदार का नाम देश कुमार कुर्रे हैं और यह मामला सीपत तहसील का हैं।
दरअसल बिलासपुर ग्राम बिटकुला निवासी प्रवीण पाटनवार ने 30 अक्टूबर को शिकायत की थी कि उसकी दिवंगत मां के नाम पर 21 एकड़ कृषि भूमि है। फौती दर्ज कर रिकॉर्ड में उसका और भाई-बहनों का नाम जोड़ना था। इसके लिए उन्होंने नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे से संपर्क किया। इस दौरान कुर्रे ने काम के एवज में 1.50 लाख की मांग की थी। शिकायत सत्यापन के दौरान मोलभाव कर 1,20,000 रूपये लेने के लिये आरोपी सहमत हुआ। पीड़ित रूपये नहीं देना चाहता था, बल्कि आरोपी नायब तहसीलदार को रंगे हाथ पकड़वाना चाहता था। उसने इसकी शिकायत बिलासपुर एसीबी से की। शिकायत की जांच करवाई गई, जिसके बाद एसीबी ने ट्रैप आयोजित कर आज 10 नवंबर को पीड़ित से पहली क़िस्त 50 हजार की रिश्वत लेते नायब तहसीलदार को पकड़ा गया।
आरोपी नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत् अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।



