हिंद स्वराष्ट्र बिलासपुर : बिलासपुर जिले के मस्तूरी जनपद कार्यालय परिसर में मंगलवार की शाम उस समय अफरातफरी मच गई, जब तीन नकाबपोश हमलावरों ने उपाध्यक्ष नीतेश सिंह के ऑफिस में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें तत्काल इलाज के लिए बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां दोनों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार घटना शाम करीब 5:30 बजे की है, जब तीन हमलावर एक वाहन से उतरकर सीधे जनपद उपाध्यक्ष के ऑफिस परिसर में पहुंचे। अंदर घुसते ही उन्होंने बिना कुछ बोले फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि उनके द्वारा 10 से 12 राउंड गोलियां चलाई गईं, जिससे पूरे कार्यालय परिसर में भगदड़ मच गई। बताया जा रहा हैं कि घटना के समय उपाध्यक्ष नीतेश सिंह भी अपने कक्ष में मौजूद थे, हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई है। फायरिंग के बाद हमलावर वारदात स्थल से वाहन में सवार होकर तेजी से बिलासपुर की ओर भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही मस्तूरी थाने की पुलिस और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह मौके पर पहुंच गए। उन्होंने पूरे क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाने और सभी थाना क्षेत्रों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। तोरवा और मस्तूरी के प्रमुख मार्गों पर नाकेबंदी कर दी गई है तथा वाहनों की सघन जांच की जा रही है। पुलिस ने घटना स्थल से कई खोखे और खाली कारतूस बरामद किए हैं। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है।



