हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : छत्तीसगढ़ के वाड्रफनगर से कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा करने वाला वीडियो सामने आया है। यहां बलंगी चौकी क्षेत्र में पुलिस चौकी के ठीक सामने एक ASI नंदराम और आरक्षक सुरेंद्र की खुलेआम पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पुलिसकर्मी शराब के नशे में बुरी तरह लड़खड़ाते हुए नज़र आ रहे हैं। इसी दौरान कुछ स्थानीय लोग उन पर टूट पड़ते हैं और पुलिस चौकी के ठीक सामने उनकी जमकर पिटाई कर देते हैं। इस दौरान मौके पर मौजूद कुछ ग्रामीणों ने पूरा घटनाक्रम अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
बताया जा रहा है कि यह पूरी घटना भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष की मौजूदगी में घटी। स्थानीय दबंगों ने शराब के नशे में धुत्त पुलिसकर्मियों को पीटा। इस वीडियो के सामने आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि इस पूरे मामले में कार्रवाई किस पर होगी — नशे में धुत पुलिसकर्मियों पर या फिर उन दबंगों पर जिन्होंने कानून को अपने हाथ में लेकर पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं, लेकिन यह घटना छत्तीसगढ़ की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा कर रही है। जब पुलिसकर्मी ही चौकी के सामने सुरक्षित नहीं, तो आम जनता की सुरक्षा का क्या हाल होगा?



