गणेश विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा 8 वर्षीय मासूम की मौत, कई घायल…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सरगुजा जिले के सीतापुर विकासखंड के आमाटोली में गणेश विसर्जन के दौरान रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां विसर्जन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की भीड़ में अचानक एक कार घुस आई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में एक 8 वर्षीय मासूम बच्चे की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई वहीं 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार गणेश विसर्जन के दौरान साथ में चल रही गाड़ियों में दुर्घटनाकारी गाड़ी शामिल थी लेकिन अचानक से ड्राइवर द्वारा एक्सीलेटर दब जाने से स्पीड बढ़ गई और कार भीड़ में जा घुसी। अचानक हुए इस हादसे में 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जहां एक बच्चे की अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई वही अन्य घायलों का इलाज सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा हैं कि हादसे के बाद गाड़ी का मालिक गाड़ी लेकर फरार हो गया है। खुशी के बीच अचानक हुए इस हादसे से गणेश उत्सव की खुशियां गम में बदल गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here