धरती आबा शिविर में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ निराकरण…

0

हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर :  सरगुजा जिले के अंबिकापुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बकिरमा में आज धरती आबा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में जनजातीय समाज के ग्रामीणजन उपस्थित हुए।

शिविर में भारत सरकार दिल्ली से आए कुमार सर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सरगुजा ललित शुक्ला तथा जनपद पंचायत अंबिकापुर के सीईओ सेंगर शामिल हुए। अतिथियों ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए आदि कर्मयोगी साथी अभियान की जानकारी दी तथा आदिवासी समाज को मिलने वाले पेंशन, राशन कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र और आधार कार्ड जैसी सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक मार्गदर्शन दिया।

शिविर के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निराकरण भी किया गया। इसमें ग्राम की ममता तिर्की के आधार कार्ड में सुधार की प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इसी प्रकार श्री दशरथ राम एवं दशमेत पैंकरा के पेंशन संबंधी प्रकरण और सुखों पैंकरा की राशन कार्ड संबंधी समस्या का भी समाधान किया गया।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, ग्राम पंचायत बकिरमा, बांकीपुर एवं कोल्डीहा के सरपंच, पंच, सचिव, रोजगार सहायक एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here