हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर: जिला खनिज संस्थान न्यास नियम 2015 यथा संशोधित 2019 के अनुसार प्रबंधकारिणी समिति की बैठक आज कलेक्टर एस.जयवर्धन की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में रखी गई थी। जिसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में जिला खनिज संस्थान न्यास से स्वीकृत कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई व संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए। बैठक में स्वीकृत कार्यों के प्रगति की समीक्षा भी की गई। जिला खनिज संस्थान न्यास अंतर्गत कार्यरत समस्त कार्य एजेंसी अपने कार्य की अद्यतन जानकारी व आवश्यक प्रस्तावों के साथ उक्त बैठक में वीसी के माध्यम से उपस्थित थे। जिसमें वर्ष 2024-25 के पूर्व स्वीकृत कार्य की उपयोगिता की जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये, इसके साथ ही वर्ष 2024-25 के कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई।
बैठक में वनमण्डलाधिकारी पंकज कमल, जिला पंचायत सीईओ विजेन्द्र सिंह पाटले, व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
