हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : बलरामपुर जिले के ग्राम भेंडरी में विद्युत कनेक्शन दिलाने के नाम पर जेई द्वारा रिश्वत लेने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। पीड़ित की शिकायत और संबंधित घटना का वीडियो वायरल होने के बाद विद्युत विभाग के सहायक अभियंता (जेई) शांतनु बर्धन को निलंबित कर दिया गया है। आपको बता दे की यह मामला तब उजागर हुआ जब पीड़ित ग्रामीण द्वारा मामले की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में की गई और इसी दौरान कथित रिश्वत कांड का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
पीड़ित का आरोप हैं कि शांतनु बर्धन द्वारा विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के बदले पैसों की मांग की गई थी और पैसे लेने का वीडियो उसके द्वारा कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया गया था। इसके बाद कलेक्टर जनदर्शन में उसने मामले की शिकायत की थी और रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
देखें वायरल वीडियो :
वीडियो के वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई करते हुए शांतनु बर्धन को उनके पद से निलंबित कर दिया हैं। उन्हें फिलहाल कार्यमुक्त करते हुए कार्यालय कार्यपालन अभियंता, बीजापुर मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।

