मानवता शर्मसार : महिला की लाश को कचरा ढोने वाली गाड़ी में भेजा गया पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल, एएसआई सस्पेंड…

0

हिंद स्वराष्ट्र कोरबा : कोरबा जिले से मानवता को शर्मसार करने का मामला निकलकर सामने आया हैं जहां अधजली हालत में मिली एक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए नगर निगम के कचरा गाड़ी में अस्पताल भेजा गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी द्वारा बांकिमोंगरा थाना के एएसआई पृथ्वीराज मोहंती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार गीता श्री विश्वास नामक महिला की लाश अधजली हालत में मिला जिसके बाद पुलिस द्वारा महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जाना था, जिसके लिए पुलिस द्वारा शव वाहन की व्यवस्था न होने पर नगर निगम के कचरा ढोने वाली गाड़ी में महिला के शव को डालकर अस्पताल भेजवाया गया। इस अमानवीय व्यवहार का वीडियो किसी ने बनाकर सोशल मीडिया में डाल दिया जिसके बाद इस वीडियो को देखकर लोगों के मन में पुलिस के प्रति आक्रोश भर गया। वीडियो वायरल होने के बाद जैसे ही मामले की जानकारी पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों को लगी, तत्काल मामले पर जांच बैठाई गई और प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए सहायक पुलिस निरीक्षक पृथ्वीराज मोहंती को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here