ब्रेकिंग : सीएम को ज्ञापन सौंपने जा रहे पूर्व मंत्री अमरजीत भगत को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

0

हिंद स्वराष्ट्र मैनपाट : सरगुजा जिले के मैनपाट में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के अंतिम दिन आज किसानों की खाद-बीज की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने निकले पूर्व मंत्री अमरजीत भगत और उनके समर्थकों को पुलिस ने रास्ते में रोककर हिरासत में ले लिया और उन्हें लेकर कमलेश्वरपुर थाने पहुंची। जिसके बाद थाने के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की। मैनपाट में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं मंत्रियों विधायकों और सांसदों की उपस्थिति के बीच में कांग्रेस से पूर्व मंत्री अमरजीत भगत को हिरासत में लिए जाने से माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया हैं।

मिली जानकारी के अनुसार पूर्व मंत्री अमरजीत भगत अपने समर्थकों के साथ मैनपाट में चल रहे भाजपा प्रशिक्षण शिविर स्थल की ओर बढ़ रहे थे। वे किसानों को हो रही खाद और बीज की किल्लत के मुद्दे पर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने जा रहे थे लेकिन रास्ते में पुलिस ने उन्हें रोक लिया। जिसके बाद भगत और उनके समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए आगे बढ़ने की कोशिश की जिसपर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया और उन्हें कमलेश्वरपुर थाने ले गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here