घुमाने के बहाने ममेरी बहन के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार…

0

हिंद स्वराष्ट्र बतौली : प्रार्थिया द्वारा थाना उपस्थित आकर इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया गया है। कि उसकी पीड़िता चचेरी बहन पढ़ाई छोड़कर घर में ही अपने दादा-दादी के साथ रहती है, उसके द्वारा बताया गया कि माह मार्च 2025 में उसकी पीड़िता चचेरी बहन अपने भाभी के साथ थाना बतौली क्षेत्रार्न्तंगत स्थित गांव गई हुई थी, साथ में उसका आरोपी फुफेरा भाई भी गया हुआ था। आरोपी फुफेरा भाई द्वारा रात्रि करीब 09 बजे लगभग पीड़िता को बोला कि चलो घर से बाहर कहीं घुम के आते हैं, आरोपी द्वारा पीड़िता को घुमाने ले जाने के बहाने घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर कुंआ स्थित खेत पर ले गया। जहां आरोपी फुफेरा भाई द्वारा पीड़िता के साथ कई बार दुष्कर्म को अंजाम दिया गया है। उसके बाद हाल ही में आरोपी फुफेरा भाई के द्वारा पुनः पीड़िता को गलत काम करने के लिए बोला जिससे पीड़िता काफी परेशान है। प्रार्थिया के रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया, आरोपी जय मिंज उर्फ छोटे भंटा उर्फ नटवा, उम्र 19 वर्ष निवासी कांतिप्रकाशपुर, नहरपारा थाना कोतवाली अम्बिकापुर को तलब कर पूछताछ किया गया जो घटना कारित करना स्वीकार किया, जिसके विरूद्व अपराध सबूत पाये जाने पर वैधानिक कार्यवाही/गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बतौली उनि सी.पी.तिवारी, उनि रम्भा साहू, सउनि संजय गुप्ता, प्रआर देवेन्द्र सिंह, आरक्षक राजेश खलखो, विजय, संतोष बरवा, भगलू राम, महिला आरक्षक मेरी क्लॉरेट, पूनम इत्यादि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here