हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर/रघुनाथपुर : रघुनाथपुर पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम सिलसिला में रविवार दोपहर दो बच्चों की ट्यूबवेल के पास बने डबरी में डूब कर मौत हो गई। बच्चे घर के पास बने ट्यूबवेल के पास खेल रहे थे इसी दौरान वे डबरी में गिर गए, इसके बाद परिजन बच्चों को लेकर रघुनाथपुर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर रघुनाथपुर पुलिस मौके पर पहुंची और मार्ग कायम किया गया जिसके बाद परिजन बच्चों के शव लेकर घर वापस लौट गए। दूसरे दिन सरपंच और पटवारी के समझाइश पर परिजन दुबारा शव लेकर रघुनाथपुर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए पहुंचे जहां परिजनों का आरोप है कि रघुनाथपुर में पदस्थ डॉक्टर अमन जायसवाल द्वारा बच्चों के पोस्टमार्टम के लिए 10 –10 हजार रुपए की मांग की गई। परिजनों के अनुसार डॉक्टर ने कहा कि यदि तुम लोग बच्चों का पीएम कल करवाते तो पैसा नहीं लगता लेकिन आज एक–एक बच्चे के पीएम का 10–10 हजार लगेगा। जब इसकी जानकारी मीडिया तक पहुंची तो आनन फानन में बच्चों का पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों को सौंप दिया गया। पीएम के बाद रघुनाथपुर अस्पताल द्वारा परिजनों को शव वाहन भी उपलब्ध नहीं कराया गया इसके बाद परिजन बच्चों के शव को बाइक पर ही अपने घर ले गए।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक बच्चें चचेरे भाई थे और ट्यूबवेल के पास साथ ही खेल रहे थे इसी दौरान यह घटना घटी और मासूम बच्चों सूरज गिरी पिता विनोद गिरी (5 साल) और जुगनू गिरी पिता शिवा गिरी वर्ष (5 साल) की मौत हो गई।
