रेत तस्करों द्वारा आरक्षक की हत्या मामले में चार आरोपी गिरफ्तार…

0

हिंद स्वराष्ट्र बलरामपुर : दो दिन पूर्व रेत तस्करों द्वारा आरक्षक शिव भजन सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा आरिफुल हक, जमील अंसारी, शकील अंसारी और अकबर अंसारी को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी झारखंड के गढ़वा इलाके के निवासी हैं। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से दो ट्रैक्टर भी जब्त किया गया है।
उल्लेखनीय हैं कि सनावल थाना क्षेत्र के लिब्रा गाँव में अवैध रेत उत्खनन रोकने गई पुलिस टीम पर माफियाओं ने जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें आरक्षक शिव भजन सिंह के ऊपर आरोपियों द्वारा ट्रैक्टर चढ़ा दिया गया था जिससे उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई थी। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में सनावल थाना प्रभारी दिव्यकांत पाण्डेय को सरगुजा आईजी दीपक कुमार झा द्वारा निलंबित कर दिया गया था। सरगुजा आईजी द्वारा आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाने की बात कही गई थी जिसके बाद अब आरोपियों की धड़ पकड़ चालू कर दी गई हैं और इसी कड़ी में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here