हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन देव शाह : कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खनिज राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिले में अवैध कोयला परिवहन, ईंट भट्ठा संचालन और खनिज भंडारण पर रोकथाम हेतु सघन अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत कई महत्वपूर्ण कार्यवाहियाँ की गई हैं।
धुनेंठी नदी किनारे से अवैध भट्ठा
घुटरा क्षेत्र के धुनेंठी नदी किनारे पिपरटोला निवासी राजेश साहू द्वारा शासकीय भूमि पर संचालित अवैध ईंट भट्ठे से 50 बोरी कोयला एवं 50000 नग ईंट जप्त किए गए। संबंधित पर खान और खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम 1957 एवं छत्तीसगढ़ गौण खनिज नियम 2015 के तहत कार्यवाही की गई
दर्रीटोला में 160000 ईंट और 10 टन कोयला जप्त
नागपुर तहसील के ग्राम दर्रीटोला में अंकित राय द्वारा अलग-अलग भूस्वामियों की तीन एकड़ भूमि में अवैध रूप से ईंट निर्माण किया जा रहा था। मौके से 160000 नग ईंट और 10 टन कोयला जप्त कर नागपुर चौकी में सुरक्षित रखा गया। आरोपी के विरुद्ध विधिसंगत कार्रवाई की जा रही है।
अमृतधारा के जंगल से रात्रिकालीन गस्त में कोयला बरामद
दिनांक 4 मई की रात्रि में अमृतधारा जंगल क्षेत्र में पुलिस गस्त के दौरान 10 टन कोयला बरामद किया गया है। मौके पर कोई व्यक्ति उपस्थित नहीं मिला। कोयला को नागपुर पुलिस चौकी में सुरक्षार्थ रखा गया है।
रेत खदानों का भी निरीक्षण, पारदर्शिता पर जोर
भरतपुर तहसील के ग्राम हरचोका एवं केलहारी तहसील के बिछियाटोला पंचायत की स्वीकृत रेत खदानों का निरीक्षण किया गया। हरचोका में खनन कार्य बंद मिला जबकि बिछियाटोला में ट्रेक्टरों से रेत लोडिंग एवं परिवहन पास बुक के साथ कार्य किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान सभी गतिविधियाँ नियमों के अनुरूप पाई गईं। पूर्व में बिना पास कार्य करने वाले 11 वाहनों से 55000 रुपये अर्थदंड वसूला गया था।
प्रशासन का सख्त संदेश
खनिज विभाग ने ग्रामीणों को समझाइश दी कि रेत खनन से पंचायतों को राजस्व लाभ होगा और नियमानुसार कार्य से पर्यावरण को कोई हानि नहीं पहुँचेगी। प्रशासन ने अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई जारी रखने का संकेत दिया है।
