हिंद स्वराष्ट्र सीतापुर : आज सुबह अंबिकापुर–रायगढ़ मार्ग में हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक दंपति समेत उनके तीन माह के मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं कार चालक और एक अन्य कार सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिशुनपुर के समीप आज सुबह तेज रफ्तार कार और बाइक की आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए और बाइक सवार ग्राम दमगड़ा निवासी सुनील लकड़ा, उनकी पत्नी अस्मतिया और उनके 3 माह के बेटे की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई वही इस हादसे में कार चालक और कार में सवार एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीतापुर में भर्ती करवाया गया हैं। बताया जा रहा हैं कि बाइक सवार दंपत्ति इलाज के लिए अम्बिकापुर आ रहे थे।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
