हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : सूरजपुर जिले के बृजनगर जंगल में युवक और युवती की एक ही फंदे पर लटकती हुई लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। युवक की पहचान बृजनगर के ही छोटू सिंह नामक युवक के रूप में हुई है, युवती की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा नजदीकी थाना, चौकियों में युवती की फोटो भेज कर युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार बृजनगर के पास स्थित घाघीकोन्हा जंगल में युवक युवती की शव मिला दोनों का शव एक ही चुनरी में बंधा हुआ था। ग्रामीणों द्वारा शव को देखा गया और उसकी जानकारी लटोरी चौकी को दी। जानकारी पर लॉटरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे पर लेकर पीएम के लिए भेजा। घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला हैं। पुलिस द्वारा युवती की पहचान की कोशिश की जा रही है।
