प्रेमी ने प्रेमिका के मंगेतर को भेजी दोनों की तस्वीर, प्रेमिका ने की आत्महत्या, प्रेमी पहुंचा जेल…

0

हिंद स्वराष्ट्र वाड्रफनगर : बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर में एक युवती के आत्महत्या मामले में पुलिस ने उसके प्रेमी को गिरफ्तार किया हैं। दरअसल युवती की शादी किसी अन्य युवक से तय होने के कारण प्रेमी गुस्से में था और उसने शादी तोड़ने के नीयत से युवती के साथ अपनी तस्वीर युवती के मंगेतर को भेज दी थी। जिससे मंगेतर ने युवती से शादी करने से इनकार कर दिया था और शादी टूटने से डिप्रेशन में आकर युवती ने कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली थी। मिली जानकारी के अनुसार वाड्रफनगर के ग्राम पनसरा की संगीता कन्नौजिया की शादी चलगली गांव के रहने वाले एक युवक से तय हुई थी। उनकी शादी 19 अप्रैल को होनी थी। वही संगीता का पहले बसंतपुर के आशीष कुशवाहा के साथ अफेयर था। दोनों कॉलेज में साथ पढ़ाई कर रहे थे। इसी बीच लड़की की शादी कहीं और तय हो गई। संगीता के शादी तय होने से आशीष खुश नहीं था और उसने संगीता के साथ ली गई एक तस्वीर को वॉट्सऐप के जरिए उसके मंगेतर को भेज दिया। तस्वीर देखते ही मंगेतर ने संगीता से शादी करने से इनकार कर दिया। शादी टूटने की कगार पर पहुंची और समाज में बदनामी के डर से संगीता डिप्रेशन में आ गई। शादी से इनकार करने की बात संगीता के पिता आनंद और उसके नाना को पता चली तो उन्होंने संगीता को फटकार लगाई। इस पर संगीता गुस्से में घर से बाहर चली गई। संगीता के पीछे उसकी नानी भी उसे वापस लाने के लिए गई। इसी बीच वह गांव के ही एक खेत में बने कुएं तक पहुंची और उसमें छलांग लगा दी। नानी के शोर मचाने पर गांव के लोग और परिजन मौके पर पहुंचे और संगीता को बाहर निकाला। जब तक उसे बाहर निकाला गया, उसकी मौत हो चुकी थी। संगीता के मौत के बाद पुलिस ने संगीता के परिजनों और मंगेतर का बयान दर्ज किया। सभी के बयान से युवती के मौत का कारण आशीष द्वारा जानबूझकर भेजी गई तस्वीर थी, जिससे संगीता तनाव में आ गई और उसने आत्महत्या कर ली। मामले की जांच के बाद पुलिस ने आरोपी आशीष के खिलाफ धारा 108 के तहत मामला दर्ज किया। वाड्रफनगर चौकी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here