सामाजिक कार्यकर्ताओं ने दुकान खोलने अपर कलेक्टर एस. एन. मोटवानी को सौंपा ज्ञापन ….

0

घनश्याम प्रजापति

सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कर व रिंकू सिंह राजपूत ने छोटे दुकानों जैसे ठेले,पान गुमटी,फुटफात की दुकान,छोटे होटल वालो की समस्याओं को लेकर सुरजपुर अपर कलेक्टर एस. एन. मोटवानी को ज्ञापन सौपा ,ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया की जिस तरह से कोरोना महामारी का प्रकोप की वजह से लगातार मार्च के महीने से ही कई महीनों तक लॉकडाउन लगा रहा । यह बहुत जरूरी भी था कोरोना महामारी के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए किंतु इस लॉकडाउन में गरीब और मध्यम स्तर के लोगो को बीमारी के साथ साथ आर्थिक समस्याओं से भी गुजरना पड़ा ,क्योंकि गरीब और मध्यम स्तर के लोग अपना जीवनयापन छोटे दुकानों के माध्यम से प्रतिदिन की कमाई से करते थे ,उन छोटे दुकानों में चना मुर्रा के ठेले,छोटे पान गुमटी,फुल्की चाट,फुटफात पर दुकान लगाने वाले गरीब लोग थे । इनका जीवनयापन प्रतिदिन की कमाई से ही चलता था किंतु लॉकडाउन के कारण इनकीं आर्थिक स्थिति दुकानों के बंद होने के कारण बहुत बुरी तरीके में है ,इन सभी लोगो को एवं इन सबके परिवारो को आर्थिक समस्याओं के कारण काफी परेशानी उत्पन्न हो रही है । अभी कुछ दिनों पहले ही पुनः इन्हें दुकानों को संचालित करने की अनुमति दी गयी थी किंतु आज से फिर इन्हें दुकानों को बंद करने की सूचना दी गयी है ,इस कारण यह गरीब स्तर के लोग काफी परेशान है।
। इन्हें कोरोना से ज्यादा अपनी आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ रहा है ।

उन्होंने इस गम्भीर समस्याओ को समझते हुए कोरोना महामारी को देखते हुए इस कोरोना संक्रमण को फैलने से बचाव के पूरे नियमो के साथ भीड़भाड़ को दूर रखने ,मास्क का उपयोग करने के साथ में पुनः छोटे दुकान जैसे चना मुर्रा के ठेले ,फुल्की,पान दुकान ,छोटे होटलों ,फुटफात जैसे दुकानों को संचालित करने की अनुमति प्रदान करने की मांग की ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here