ब्रेकिंग न्यूज :- अब यहाँ पर भी लागू होगा कम्प्लीट लॉक डाउन,न राशन दुकान खुलेंगे और न ही सब्जी,2 दिन…..

0

Banmali Yadav

>सरगुजा :-छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां रोजाना अलग-अलग जिलों से दर्जनों नए मामले सामने आ रहे हैं। आज भी प्रदेश में कुल 150 मामले सामने आए हैं। इनमें से 96 मरीज राजधानी रायपुर से हैं। इसी बीच खबर आई है कि अंबिकापुर में दो दिनों तक टोटल लॉकडाउन रहेगा। इस संबंध में एसडीएम श्री अजय त्रिपाठी जी ने आदेश जारी कर दिया है।
शहर में बढ़ते कोरोना वायरस रूपी महामारी के संक्रमण प्रभाव को कम करने के लिए अब अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में सप्ताह में 2 दिनों का कम्प्लीट लॉक डाउन करने का फैसला लिया गया है। आपको बता दें कि कम्प्लीट लॉक डाउन की अवधि में किराना और सब्जी दुकानों भी बंन्द रखने के आदेश जारी हुए है।जारी आदेश में यह फैसला भी लिया गया है कि आवश्यक सेवा देने वाले जैसे शासकीय कार्यालयों को लॉक डाउन के नियमो से पृथक रखा गया है। अम्बिकापुर अनुविभागीय अधिकारी द्वारा जारी आदेश पत्र में सम्पूर्ण लॉक डाउन के लिए मंगलवार और बुधवार दो दिन निर्धारित किये गए है।पत्र में बताया गया है कि शहर के जनप्रतिनिधियो,तथा वरिष्ठजनों,व्यापारिक संगठनों के द्वारा कोरोना संक्रमण को रोकने सप्ताह में दो दिनों का लॉक डाउन घोषित करने का आग्रह किया था । जो कि इसे व्यापक तरीके से पारित की गई नियमों का पालन, अनुसरण करना ही हमारा सार्थकता को अभिव्यक्त करता है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here