एनएसयूआई ने फुका अजय चंद्राकर का पुतला

0

त्रिशूल नाथ

अंबिकापुर में एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा व आदित्य भगत के आवाहन पर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव नीतीश ताम्रकार, अनुराग सिंह व कार्यकर्ताओ द्वारा अजय चंद्राकर का पुतला दहन किया गया, विधायक अजय चंद्राकर द्वारा छत्तीसगढ़ के राजकीय चिन्ह को गोबर से तुलना एक छोटी व तुच्ची सोच पूरे भाजपा के छोटी सोच को दर्शाती है। एनएसयूआई के प्रदेश सचिव नीतीश ताम्रकार ने बताया कि अजय चंद्राकर जी ने छत्तीसगढ़ के प्रतीक चिन्ह को गोबर से तुलना किया है जिससे छत्तीसगढ़ की जनता को आहत पहुंचा है यह अजय चंद्राकर व भाजपा की गोबर दिमाग को दर्शाता है व छत्तीसगढ़ के राजकीय चिन्ह का अपमान प्रतीत होता है,
पुतला दहन के दौरान कार्यकर्ताओ द्वारा जम कर नारेबाजी की
इस कार्यक्रम के दौरान मनीष दुबे, अनुराग सिंह, राहुल, अमित तिवारी, राहुल चौबे,प्रिंश, ललित सोनी, निकेत, संजय, साकेत, शौरभ, मनीष, मयंक,विकाश, अजय, प्रफुल, चन्दन, अंकित, विवेक अन्य सभी एनएसयूआई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here