झगराखाण्ड में हुआ वार्डों का महासंग्राम, वार्ड क्रमांक 11 ने जीता क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब,स्वास्थ्य मंत्री ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह…

0

हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी/मनेंद्रगढ़ किशन शाह: झगराखाण्ड नवयुवक समिति के तत्वावधान में  झगराखाण्ड नगर में “वार्डों का महासंग्राम” अंतर्गत भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नगर के विभिन्न वार्डों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए खेल प्रतिभा और अनुशासन का शानदार प्रदर्शन किया।
इस क्रिकेट प्रतियोगिता में नगर के 15 वार्डों की टीमों के साथ प्रेसिडेंट इलेवन की टीम ने भी हिस्सा लिया। इस प्रकार कुल 16 टीमों के बीच मुकाबले खेले गए। प्रारंभिक मुकाबलों से लेकर सेमीफाइनल और फाइनल तक दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला वार्ड क्रमांक 2 और वार्ड क्रमांक 11 के मध्य खेला गया। दोनों टीमों के बीच रोमांचक और संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ, जिसमें बेहतरीन रणनीति और सामूहिक प्रदर्शन के दम पर वार्ड क्रमांक 11 ने जीत दर्ज कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। मैच के दौरान खेल मैदान तालियों और नारों से गूंजता रहा।
फाइनल मुकाबले के पश्चात आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने विजेता एवं उपविजेता टीमों के साथ-साथ सांत्वना पुरस्कार प्राप्त करने वाली टीमों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री जायसवाल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे खेल आयोजनों से स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का मंच मिलता है। खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि इससे अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच का भी विकास होता है। उन्होंने सफल आयोजन के लिए झगराखाण्ड नवयुवक समिति की सराहना की।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि झगराखाण्ड के सर्वांगीण विकास के लिए वे सदैव तत्पर हैं तथा युवाओं को खेल, शिक्षा और रोजगार से जोड़ने हेतु राज्य सरकार लगातार प्रयासरत है।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में खेल प्रेमी, जनप्रतिनिधि एवं नगरवासी उपस्थित रहे। पूरे आयोजन में खेल भावना और उत्साहपूर्ण वातावरण बना रहा। अंत में आयोजन समिति द्वारा सभी अतिथियों, खिलाड़ियों एवं दर्शकों के प्रति आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर नवयुवक समिति से अजय सिंह, विनोद थापा, अमन श्रीवास, दीपू दीवान, दीपक सिंह, मान सिंह, अभिषेक सिंह, जीत परेवा, अंकित, अम्बर एवं अर्जुन देवांगन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here