हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन शाह : जिले की प्रमुख नदियों में शामिल गुड चढ़या नदी एक बार फिर अवैध रेत खनन को लेकर सुर्खियों में है। लेदरी क्षेत्र में खुलेआम नियमों को ताक पर रखकर रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि यह पूरा खेल खनिज विभाग की आंखों के सामने चल रहा है, जिससे विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे है रेत माफिया द्वारा दिन-रात नदी से भारी मात्रा में रेत निकाली जा रही है। बिना किसी वैध अनुमति, पर्यावरणीय नियमों की अनदेखी करते हुए जेसीबी और ट्रैक्टरों के माध्यम से रेत का परिवहन किया जा रहा है। इससे न केवल शासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि नदी के अस्तित्व और पर्यावरण पर भी गहरा संकट मंडरा रहा है।
यह संदेह और गहराता जा रहा है कि कहीं यह सब विभागीय संरक्षण में तो नहीं हो रहा। यदि ऐसा नहीं है तो फिर सवाल उठता है कि अब तक जिम्मेदारों पर कार्रवाई क्यों नहीं किया गया।
अवैध रेत खनन से नदी का प्राकृतिक बहाव प्रभावित हो रहा है, जलस्तर गिर रहा है और भविष्य में बाढ़ व भू-धंसाव जैसी समस्याएं उत्पन्न होने की आशंका बढ़ गई है। इसके बावजूद प्रशासन की चुप्पी आमजन के बीच आक्रोश का कारण बन रही है।
अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और खनिज विभाग इस गंभीर मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं और अवैध रेत खनन पर लगाम लगाने के लिए कब तक ठोस कदम उठाए जाते हैं, या फिर रेत माफिया यूं ही नियम-कानून को ठेंगा दिखाता रहेगा।

