हिंद स्वराष्ट्र एमसीबी किशन शाह : मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के जल संसाधन विभाग में पदस्थ अभियंता एन.सी. सिंह की कार्यप्रणाली को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। विभागीय स्टाफ का कहना है कि अभियंता के.पी. सिंह को कार्यालय में कभी नियमित रूप से नहीं देखा गया।
कर्मचारियों के अनुसार अभियंता कभी-कभार कार्यालय आते हैं और थोड़ी देर रुकने के बाद बिना किसी से बातचीत किए निकल जाते हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि वे कार्यालय से निकलने के बाद कहां जाते हैं, इसकी कोई स्पष्ट जानकारी किसी को नहीं होती।
डिप्टी हाजिरी पर भी उठे सवाल
स्टाफ का कहना है कि अभियंता एनसी सिंह की डिप्टी (हाजिरी) आखिर कौन और कैसे डायरी में मेंटेन कर रहा है, यह भी जांच का विषय है। कार्यालय में उनकी उपस्थिति और कार्य निष्पादन को लेकर कोई स्पष्ट रिकॉर्ड सामने नहीं है।
फोन करने पर रायपुर में होने की बात बताया जाता हैं
फोन करने पर जब अभियंता एन.सी. सिंह से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की जाती है, तो अधिकतर वे स्वयं को रायपुर में होना बताते हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि जिले में पदस्थ अधिकारी का अधिकांश समय मुख्यालय से बाहर कैसे बीत रहा है।
स्टाफ बोला – “अकेले चला रहा हूं कार्यालय”
विभागीय कर्मचारियों का कहना है कि अभियंता की अनुपस्थिति के कारण पूरा कार्यालय कार्य एक कर्मचारी के भरोसे चल रहा है। इससे न केवल विभागीय कामकाज प्रभावित हो रहा है, बल्कि आम जनता से जुड़े जल संसाधन से संबंधित कार्यों में भी देरी हो रही है।
अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और उच्च अधिकारी इस मामले को कितनी गंभीरता से लेते हैं और क्या अभियंता एन.सी. सिंह की कार्यप्रणाली की जांच कर कोई कार्रवाई की जाती है या नहीं।



