शाम 5:00 के बाद आरटीओ कार्यालय बनता हैं दलालों का अड्डा, संरक्षण में चल रहा पूरा खेल!

0

हिंद स्वराष्ट्र जिला कोरिया/बैकुंठपुर किशन शाह : बैकुंठपुर स्थित आरटीओ कार्यालय को लेकर गंभीर आरोप सामने आए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम 5:00 बजे के बाद आरटीओ विभाग में दलालों का जमावड़ा लग जाता है, जहां नियमों को ताक पर रखकर काम कराया जाता है। आरोप है कि यह पूरा खेल आरटीओ के संरक्षण में संचालित हो रहा है।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दलाल रात 9 से 10 बजे तक कार्यालय में सक्रिय रहते हैं, कागजातों का लेन-देन होता है और काम निपटाने के बाद अपने-अपने घर लौटते हैं। बताया जा रहा है कि बाबुओं के माध्यम से फाइलें आरटीओ तक पहुंचती हैं, जिससे बिना तय प्रक्रिया के काम तेजी से हो जाता है।
आम जनता का आरोप है कि एजेंट सरकारी दरों से तीन से चार गुना अधिक राशि वसूल रहे हैं, जबकि बिना एजेंट के आम लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते हैं। इससे न सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है, बल्कि आम नागरिकों का समय और पैसा भी बर्बाद हो रहा है।
एक और चौंकाने वाली बात यह है कि आरटीओ साहब कथित तौर पर पत्रकारों से कहते हैं कि वे तीन-तीन जिलों का प्रभार देख रहे हैं, जिससे कार्यालय में नियमित निगरानी और पारदर्शिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
जनता की मांग है कि आरटीओ का तत्काल तबादला किया जाए और कार्यालय में सख्त निगरानी, समयबद्ध सेवा और एजेंट प्रथा पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए, ताकि आम लोगों का काम आसान, पारदर्शी और तय सरकारी दरों पर हो सके।
अब देखना यह है कि प्रशासन इन गंभीर आरोपों पर कब और क्या कार्रवाई करता है, या फिर यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here