हिंद स्वराष्ट्र जिला एमसीबी/मनेंद्रगढ़ किशन शाह : क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी खाद्य एवं आवश्यक वस्तु वितरण योजनाओं पर कालाबाजारी का गंभीर आरोप सामने आया है। स्थानीय सूत्रों एवं नागरिकों का कहना है कि शासकीय राशन सामग्री खुलेआम बाजार में ऊंचे दामों पर बेची जा रही है,
सबसे गंभीर आरोप यह है कि यह पूरा खेल खाद्य विभाग की जानकारी और संरक्षण में चल रहा है। लोगों का कहना है कि संबंधित खाद्य अधिकारी मौन साधे हुए हैं, जिससे कालाबाजारियों के हौसले बुलंद हैं। शासन के नियमों के अनुसार गरीबों के लिए निर्धारित चावल, शक्कर, नमक आदि सामग्री कथित रूप से निजी दुकानों और गोदामों तक पहुंचाई जा रही है।
स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने मांग की है कि
मनेंद्रगढ़ क्षेत्र में खाद्यान्न वितरण की उच्च स्तरीय जांच कराई जाए।
संबंधित खाद्य अधिकारी एवं कर्मचारियों की भूमिका की जांच हो।
दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एफआईआर दर्ज की जाए
जनता का कहना है कि यदि समय रहते शासन ने इस मामले में सख्त कदम नहीं उठाए, तो गरीबों के हक पर डाका डालने वालों का नेटवर्क और मजबूत हो जाएगा।
अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और राज्य शासन इस गंभीर आरोप पर कब तक संज्ञान लेते हैं और मनेंद्रगढ़ में चल रही कथित कालाबाजारी पर कब लगाम लग सकता है या फिर इसी तरह चलता रहेगा।

