हिंद स्वराष्ट्र अम्बिकापुर : सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही हैं जहां सरगुजा संभाग के एक रेंजर ने महिला डीएफओ के साथ मिलकर हाथी दांत मामले में बड़ा घोटाला कर दिया हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दो वर्ष पूर्व तस्करों द्वारा हाथी दांत की तस्करी के लिए एक वयस्क हाथी की हत्या कर दी गई थी जिसके बाद तस्करो द्वारा हाथी के दांत को गायब कर दिया गया था और इस मामले ने विभाग में हड़कंप मचा दिया था। भारी प्रेशर के कारण रेंजर ने डीएफओ के साथ मिली भगत कर नकली हाथी के दांतों को विभाग में जमा करवा दिया था और अपनी नौकरी बचा ली थी। महिला डीएफओ को इस मामले की पूरी जानकारी थी और उसने भी रेंजर का हर संभव साथ दिया था और विभाग की आंखों में दोनों ने मिलकर धूल झोंका था। इस मामले के गवाह ने हमें इस मामले की जानकारी दी है और हमारे पास इस मामले से संबंधित हाथी दांत की तस्वीर और रेंजर के साथ हुई संपूर्ण बातों की कॉल रिकॉर्डिंग और व्हाट्सएप में हुई बातों की स्क्रीन रिकॉर्डिंग और स्क्रीनशॉट आए हैं जिससे इस बात की पूरी तरह से पुष्टि होती है कि रेंजर द्वारा अपने पद का दुरुपयोग करते हुए हाथी की मौत मामले और हाथी के दांत की हुई तस्करी मामले को छुपाया गया और फर्जी तरीके से फर्जी दातों का इस्तेमाल करते हुए अपनी नौकरी बचाने का प्रयास किया गया।

