हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर भूषण बघेल : सरगुजा संभागीय आबकारी उड़नदस्ता की टीम ने नशे के विरुद्ध अभियान के तहत एक बड़ी सफलता हासिल की है। चंद्रेली निवासी रामबरत रवि को नशीले इंजेक्शन की अवैध बिक्री करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। उसके कब्जे से कुल 200 नग मादक इंजेक्शन जप्त किए गए, जिसमें 100-100 नग दर्द निवारक एवं एलर्जीरोधी इंजेक्शन शामिल थे। रविवार को सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर में भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन छिपाकर अवैध रूप से बेच रहा है। सूचना पर टीम ने तत्काल दबिश दी। टीम को देखते ही आरोपी एक झोला लेकर भागने लगा, जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया। झोले की तलाशी में अवैध मादक इंजेक्शन की भारी मात्रा बरामद हुई। आरोपी को मादक पदार्थ नियंत्रण कानून (एनडीपीएस) की धारा 22(सी) के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय प्रतापपुर में प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेजने के आदेश जारी हुए।
सहायक जिला आबकारी अधिकारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में नशे के सौदागरों पर लगातार हो रही कार्रवाई से पूरे सरगुजा संभाग में दहशत फैल गई है। यह पिछले कुछ महीनों में नशीले इंजेक्शन कारोबारियों पर की गई 26वीं बड़ी कार्रवाई है।
कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक तेजराम केहरी, मुख्य आरक्षक कुमारु राम, रमेश दुबे, अशोक सोनी, नगर सैनिक गणेश पांडे, रणविजय सिंह तथा महिला सैनिक अंजू एक्का , शामिल रहे।

