तहसीलदार लटोरी कारनामा 6 : शासकीय मद से प्राप्त जमीन की पहले करवा दी रजिस्ट्री अब चोरी छिपाने नामांतरण का खेल…

0
Oplus_16908288

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : तहसीलदार लटोरी सुरेंद्र साय पैंकरा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं पहले तो उन्होंने नियम विरुद्ध तरीके से शासकीय मद से प्राप्त जमीन की रजिस्ट्री करवा दी, अब उन्होंने अपनी चोरी छुपाने नामांतरण का कार्य भी पूर्ण कर दिया है। आपको बता दे कि इससे पहले उन्होंने हमें वैधानिक नोटिस भेजा था और हमने उनसे सवाल पूछा था कि यदि वह गलत नहीं है तो उन्होंने नामांतरण की प्रक्रिया को पूर्ण क्यों नहीं किया तो उसके जवाब में अब तहसीलदार द्वारा नामांतरण की प्रक्रिया को पूर्ण कर दिया गया हैं लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि रजिस्ट्री कर वे पहले ही इतनी बड़ी गलती कर चुके हैं और अब पुनः उस जमीन का नामांतरण कर गलतियां सुधारने की वजह गलतियां दोहराने का काम कर रहे हैं।

दरअसल मामला लटोरी तहसील के ग्राम पंचायत लटोरी का हैं जहां शासन से प्राप्त भूमि खसरा नंबर 211/2 सुमन प्रसाद सिंह द्वारा संतोष कुमार सिंह को बिना कलेक्टर परमिशन के ही बेच दी गई। इस जमीन की रजिस्ट्री 28 मई 2025 को हुई थी और कुछ दिन पूर्व तक इस जमीन का नामांतरण नहीं किया गया था लेकिन अब इस जमीन के नामांतरण का कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है।

शासन से प्राप्त भूमि – अहस्तांतरणीय
नामांतरण का कार्य हुआ पूर्ण

हालांकि नियमविरुद्ध तरीके से हुई इस रजिस्ट्री की शिकायत संभागायुक्त नरेंद्र दुग्गा से की गई हैं लेकिन अब तक तहसीलदार सुरेंद्र साय पैंकरा के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है जिससे उन्हें सबूत से छेड़छाड़ करने का पर्याप्त समय मिल जा रहा है और वह इन सबूत के साथ छेड़छाड़ कर अपने बचने का रास्ता बना रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here