प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में बड़ी गड़बड़ी, अपूर्ण आवासों को बताया पूर्ण तो एक बेनामी इंसान को भी कर दिया भुगतान …

0

हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर/भैयाथान मुकेश गुप्ता : सूरजपुर जिले के भैयाथान विकासखंड अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत अनरोखा मे फिर एक बार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण निर्माण कार्य में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। आप को बता दे कि जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम पंचायत अनरोखा में आवास निर्माण कार्य मे भारी गड़बड़ी हुई है। अपूर्ण आवासों को भी पूर्ण बताया गया है। इन अपूर्ण आवासों में अधिकांश आवासों का निर्माण सरपंच और सचिव के मिलीभगत से सरकारी जमीन पर करवाया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार अनरोखा पंचायत की सरपंच सोनकुंवर, ग्राम सचिव लक्ष्मी प्रसाद कनेडिया एवं रोजगार सहायक रेणु कुशवाहा के द्वारा हितग्राहियों को निजी लाभ प्रदान किया गया है। आश्चर्य की बात यह है कि किसी हितग्राही को पहला किस्त प्राप्त होते ही और किसी हितग्राही को दूसरा किस्त मिलते ही उनका आवास पोर्टल पर पूर्ण बतला दिया गया हैं।

हिंद स्वराष्ट्र की टीम द्वारा जब ग्राम पंचायत में जाकर वास्तविक स्थिति को जानने का प्रयास किया गया तो 17 आवास ऐसे मिले जिन्हें 1 से 2 किस्त प्राप्त होने के बाद सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायक और तकनीकी सहायक नवीन जायसवाल द्वारा मिलीभगत कर इन आवासों को पूर्ण बतला दिया गया हैं। यह तो जांच का विषय है कि ऐसा करके हितग्राहियों को लाभ पहुंचाया गया हैं या स्वयं को लाभ पहुंचाने का प्रयास किया गया है..??

जिन 17 आवासों की जांच हमारे द्वारा की गई उसकी जानकारी :

1. बजरंग को 95000 रुपयों का भुगतान किया गया हैं और इनका निर्माण कार्य पूर्ण बताया गया हैं।

बजरंग के आवास की स्थिति


2. बोधन को 40000 रुपयों का भुगतान किया गया हैं और इनके द्वारा शासकीय जमीन पर मकान का निर्माण कराया जा रहा हैं।

3. सहेश 95000 रुपयों का भुगतान किया गया हैं और इनके द्वारा शासकीय जमीन पर मकान का निर्माण कराया जा रहा हैं।

सहेश के आवास की वास्तविक स्थिति


4.  राम शरण 40000 रुपयों का भुगतान किया गया हैं और इनके द्वारा शासकीय जमीन पर मकान का निर्माण कराया जा रहा हैं।

5.  रामाधार 95000 रुपयों का भुगतान किया गया हैं और इनके द्वारा शासकीय जमीन पर मकान का निर्माण कराया जा रहा हैं।
6.  परमेश्वर 100000 रुपयों का भुगतान किया गया हैं और इनके द्वारा शासकीय जमीन पर मकान का निर्माण कराया जा रहा हैं।
7.  समयलाल 95000 रुपयों का भुगतान किया गया हैं और इनके द्वारा शासकीय जमीन पर मकान का निर्माण कराया जा रहा हैं।

8. संतराम 95000 रुपयों का भुगतान किया गया हैं और इनके द्वारा शासकीय जमीन पर मकान का निर्माण कराया जा रहा हैं।

9. सुजाता तिवारी 40000 रुपयों का भुगतान किया गया है और इनके मकान को पूर्ण बताया गया है।

10. दीनू 40000 रुपयों का भुगतान किया गया है और इनके मकान को पूर्ण बताया गया है।
11. गणेश 40000 रुपयों का भुगतान किया गया है और इनके मकान को पूर्ण बताया गया है।

12.शांतिबाई 95000 का भुगतान किया गया हैं और इनके आवास को पूर्ण बताया गया हैं।

13. कयासों/प्यारी राम 95000 का भुगतान किया गया हैं और इनके आवास को पूर्ण बताया गया हैं।

14. मनी/जगजीत 95000 का भुगतान किया गया हैं और इनके आवास को पूर्ण बताया गया हैं।

15. कौशल्या 40000 का भुगतान किया गया हैं और इनके आवास को पूर्ण बताया गया हैं।

16. पूनमचंद को 120000 का भुगतान किया गया हैं इनके निवास को भी पूर्ण बताया गया हैं।

पूनमचंद का आवास

जिनके कार्य प्रगति पर (bilow foundation level) दिख रहे हैं लेकिन प्रदान की गई राशि में काफी भिन्नता हैं :

1 दसोदिया –40000rs 2. कयासों/ सोगार –95000rs  3. शिमला ठाकुर – 95000rs  4. नरेश कुमार– 40000rs
5. सुबासो– 40000rs  6. बैजनाथ– 40000rs

एक बेनामी इंसान को भी कर दिया गया 40000 का भुगतान ना नाम का पता ना बाप का पता… ना किया गया जिओटेक.?? हो गया 40000 का भुगतान

उल्लेखनीय की कुछ दिन पूर्व हमारे द्वारा ग्राम पंचायत सिरसी में आवास योजना ग्रामीण में हुए घोटाले की खबर प्रकाशित की गई थी, जिसके बाद प्रशासन द्वारा मामले की जांच करवाई गई थी और मामले में दोषी पाए गए रोजगार सहायक नईम अंसारी को बर्खास्त कर दिया था, वही सरपंच,सचिव और टेक्निकल असिस्टेंट नवीन जायसवाल को भी अंतिम चेतावनी दी थी। लेकिन नवीन जायसवाल के ऊपर इस अंतिम चेतावनी का कोई असर नहीं हुआ है और वह निरंतर घोटाले पर घोटाले किए जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here