हिंद स्वराष्ट्र सूरजपुर : डीआईजी व एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर जिले की पुलिस अवैध कार्यो के विरूद्ध बड़ी तत्परतापूर्वक लगातार कार्यवाही करने में लगी हुई है। इसी बीच दिनांक 14.09.2025 के रात्रि में चौकी बसदेई पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम लोधिमा नदी किराने सार्वजनिक स्थान पर कुछ जुआड़ी हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। चौकी बसदेई की पुलिस टीम के द्वारा मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर जुआड़ी रामकुमार रजवार, उमाशंकर सिंह, बादू राजवाड़े, बनारसी यादव, रमेश, रामसाय व सोमारसाय को जुआ खेलते रंगे हाथों धर दबोचा, जुआड़ियों के पास व जुआ फड़ से 7390 रूपये जप्त किया गया।
वहीं दूसरे मामले में थाना रामानुजनगर पुलिस ने ग्राम मांजा में हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे तिरथ बरगाह, जुगेश्वर प्रसाद साहू, पंकज साहू, तरून साहू, श्यामले राजवाड़े, नेतलाल प्रजापति, मुकेश साहू, महेन्द्र साहू को रंगे हाथों पकड़ा। जुआड़ियों के पास व जुआ फड़ से 10230 रूपये जप्त किया गया। दोनों ही मामले में कुल 17620 रूपये जप्त कर 15 जुआड़ियों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर राजेन्द्र साहू व चौकी प्रभारी बसदेई योगेन्द्र जायसवाल व उनकी टीम सक्रिय रहे।
